वन क्षेत्र में निर्मित चर्च को प्रशासन ने ध्वस्त किया
- लोगों को प्रलोभन देकर कराया जाता था धर्मान्तरण
मीरजापुर, 11 अगस्त (हि.स.)। जनपद के अहरौरा क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बने चर्च को रविवार को प्रशासन ने ध्वस्त कराया। यहां लोगों को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराएं जाने की सूचना भी मिली थी।
अहरौरा थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई। जांच के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि जिस जमीन पर चर्च बना हुआ है। वह अवैध है व जमीन वन विभाग की है। जमीन को खाली करने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने अवैध कब्जाधारक को वन अधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी की थी। लेकिन अवैध कब्जाधारी या उसका कोई प्रतिनिधि कार्यालय में उपस्थित नहीं हुआ। रविवार को राजस्व, पुलिस प्रशासन एवं वन-विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से निर्मित चर्च को ध्वस्त कराते हुए विधिक कार्रवाई की।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।