छात्रों को अपमानित करने वाला शिक्षक निलम्बित

WhatsApp Channel Join Now
छात्रों को अपमानित करने वाला शिक्षक निलम्बित


सुलतानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में बच्चों को अपमानित करने और शिक्षिकाओं से अभद्रता करने के मामले में सहायक अध्यापक राघवेंद्र द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) उपेंद्र गुप्ता ने बुधवार को बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) भदैयां की जांच रिपोर्ट में महिला शिक्षिकाओं से अभद्रता और बच्चों को अपमानित करने के आरोप सहायक अध्यापक को निलंबित किया गया है। प्राथमिक विद्यालय भरसारे के लगभग 45 अभिभावकों, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मूर्ति वर्मा और आईजीआरएस के माध्यम से उनके खिलाफ शिकायत की गई।

शिकायतों में कहा गया कि राघवेंद्र द्विवेदी अभिभावकों को अपशब्द कहते हैं। महिला शिक्षिकाओं से गाली-गलौज करते हैं। इन शिकायतों के आधार पर 11 दिसंबर 2025 को विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की रसोइयों मनभावती, रेखा, सरोजा, सरिता और लगभग 11 अभिभावकों से अलग-अलग पूछताछ की गई। अभिभावकों के बयानों से यह स्पष्ट हुआ कि राघवेंद्र द्विवेदी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही विद्यालय में गुटबाजी बढ़ गई थी। जांच आख्या में राघवेंद्र द्विवेदी के विरुद्ध परिषदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन न करने, विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित करने और कर्मचारी नियमावली के प्रतिकूल आचरण करने के लिए कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।

इसके बाद, 17 दिसंबर 2025 को राघवेंद्र द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी कर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होंने 30 दिसंबर 2025 को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया, जिसे संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

Share this story