ड्राइवर को झपकी लगने से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

ड्राइवर को झपकी लगने से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
WhatsApp Channel Join Now
ड्राइवर को झपकी लगने से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा


जालौन, 10 अप्रैल (हि.स.)। थाना क्षेत्र कुठौंद के गांव करतलापुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के प्वाइंट नंबर 223 पर बुधवार सुबह को हुए एक सड़क हादसे में डीसीएम चालक सौरभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक इटावा का रहने वाला है। घटना में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक को सीएचसी जालौन में भर्ती कराया गया। आशंका है कि सुबह का समय होने की वजह से झपकी लग गयी और यह हादसा हुआ होगा। इसके संबंध में थानाध्यक्ष कुठौंद कृष्णपाल सरोज ने बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के प्वाइंट नंबर 223 पर सड़क हादसा हुआ है। हादसे में घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story