16 दिसम्बर को खाद्यी ग्रामोद्योग की 15 दिवसीय प्रदर्शनी का होगा उद्घाटन

16 दिसम्बर को खाद्यी ग्रामोद्योग की 15 दिवसीय प्रदर्शनी का होगा उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
16 दिसम्बर को खाद्यी ग्रामोद्योग की 15 दिवसीय प्रदर्शनी का होगा उद्घाटन


कानपुर,14 दिसम्बर(हि.स.)। राष्ट्रीय श्रम हितकारी केंद्र सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर में उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग की 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ 15 दिसंबर से होगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन 16 दिसंबर को प्रदेश के खादी उद्योग बोर्ड के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे। यह जानकारी मीडिया से गुरुवार को जिला परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 15 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगी। प्रदर्शनी में खादी ग्रामोद्योग एवं माटी कला उद्योग की स्टाले लगेंगी। यह दुकानें तमिलनाडु,राजस्थान,मध्य प्रदेश,उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेश की होगी।

केन्द्र एवं राज्य सरकार सदैव ऐसे दुकानदारों और कारोबारियों को मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार की योजनाओं के तहत सभी दुकानों को नि:शुल्क स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि खादी के सामानों की बिक्री के लिए इस प्रदर्शनी में 25 से 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज, समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story