अध्यापक की भूमिका में नजर आए मंडलायुक्त, छात्राओं को दिए पढ़ाई के टिप्स

WhatsApp Channel Join Now
अध्यापक की भूमिका में नजर आए मंडलायुक्त, छात्राओं को दिए पढ़ाई के टिप्स


मीरजापुर, 19 जुलाई (हि.स.)। मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (राजकीय आश्रम पद्धति) मड़िहान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जेईई और नीट की कक्षा में अध्यापक की भूमिका निभाते हुए छात्राओं को अच्छे नम्बर लाने व कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करने के टिप्स भी दिए।

मंडलायुक्त ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में मानसिक रूप से पूर्णतया तैयार होकर मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय में कम नम्बर आने पर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उस विषय में विशेष ध्यान देते हुए और मेहनत करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे नम्बर से आगे बढ़ना है तो लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े सफलता अवश्य मिलेगी।

मंडलायुक्त ने छात्राओं को जनरल नालेज आदि के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने स्कूल में मिलने वाले भोजन, नाश्ता व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उप निदेशक समाज कल्याण ने बताया कि विद्यालय में एक्स नवोदय फाउण्डेशन द्वारा कक्षा 11 एवं 12 के कुल 80 छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। मंडलायुक्त ने प्राचार्य व जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि एक्स नवोदय फाउण्डेशन की ओर से संचालित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षा 12वीं की छात्राओं को उत्तीर्ण होने के पश्चात एक वर्ष का अतिरिक्त कोचिंग, भोजन एवं निवास की सुविधा संस्था में ही प्रदान किए जाने के लिए निदेशक, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ की सेवा में अनुरोध-पत्र प्रेषित किया जाए। उन्होंने विद्यालय में स्वीकृत कुल 20 अध्यापक के सापेक्ष 16 अध्यापकों की नियुक्ति होने पर निर्देशित किया कि शेष अध्यापकों की नियुक्ति के लिए शासन को पत्राचार किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story