जालौन में आवारा कुत्तों का आतंक, चार बकरियों को बनाया निवाला
जालौन, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। वे किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं और इन्हें पकड़ने वाली टीम आराम की नींद सो रही है। इसी कड़ी में रविवार को चार आवारा कुत्तों ने चार बकरियों को अपना शिकार बनाया है।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर में रविवार को आवारा कुत्तों ने चार बकरियों को अपना निवाला बनाया है। इनमें तीन बकरियाें की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। ये बकरियां घर के बाड़े में बंधी हुई थीं, तभी कुत्तों ने उन पर हमला बोल दिया। आवाज सुनते ही पड़ोसियों ने कुत्तों को भगाया और घर के लोगों को सूचना दी।
बकरियों के पालक ने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक है। लगातार वे किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन को भी अवगत कराया गया है, लेकिन वह भी चैन की नींद सो रहा है। अगर नगर पालिका कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है और किसी की भी जान पर भारी पड़ सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।