प्रादेशिक सेना ने 75वें स्थापना दिवस पर युवाओं को किया जागरूक
-137 सीईटीएफ़ बीएन (टीए) 39 जीआर ने किया जागरूकता कार्यक्रम
-सशस्त्र बल आउटरीच कार्यक्रम रायपुर, छत्तीसगढ़ में 5-6 अक्टूबर को
प्रयागराज, 03 अक्टूबर (हि.स.)। प्रादेशिक सेना के 75वें स्थापना दिवस पर सप्ताह भर चलने वाले समारोह जिसे पूरे भारत में प्लैटिनम जुबिली वर्ष-2024 के रूप में मनाया जा रहा है, की कड़ी में प्रयागराज स्थित 137 सीईटीएफ़ बीएन (टीए) 39 जीआर ने गुरुवार को बिशप जॉन्सन स्कूल एंड कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम किया। लेफ्टिनेंट कर्नल आर विजय कुमार ने प्रादेशिक सेना के दृष्टिकोण और युवा पीढ़ी की मदद के लिए पर्यावरण के महत्व को साझा किया।
बिशप जॉन्सन स्कूल एंड कॉलेज के छात्रों को पर्यावरण प्रणाली को संरक्षित करने और स्वच्छ व हरित पर्यावरण को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए समाज में एक आवाज बनने के लिए एक-एक पौधा दिया गया और एक शपथ समारोह का आयाेजन किया गया। सभा को गंगा नदी की जैव विविधता के संरक्षण और पुनर्जीवन में गंगा टास्क फोर्स के दृष्टिकोण से अवगत कराया गया।
रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने बताया कि मध्य कमान और मध्य भारत क्षेत्र के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ और ओडिशा उप क्षेत्र द्वारा नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर 5-6 अक्टूबर को साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में एक सशस्त्र बल आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करना, भारतीय सेना की शक्ति और क्षमताओं का प्रदर्शन करना, लोगों के बीच राष्ट्रवाद और देशभक्ति को बढ़ावा देना और नागरिक-सैन्य सम्बंधों को मजबूत करना है।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में शानदार और रोमांचकारी प्रदर्शनों की एक श्रृंखला देखी जाएगी, जिसमें विशिष्ट विशेष बल कमांडो द्वारा स्लिदरिंग प्रदर्शन, बाइक शो और घुड़सवारी प्रदर्शन शामिल हैं। टी-90 भीष्म टैंक, बीएमपी-2 पैदल सेना लड़ाकू वाहन, स्ट्रेला-10एम सेना वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली, जेडयू-23 गन और आर्टिलरी की 105 एमएम लाइट फील्ड गन सहित आधुनिक हथियार और उपकरण भी सुबह 9 से शाम 4 बजे तक जनता के देखने के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में ग्रेनेडियर्स, सिग्नल और गोरखा प्रशिक्षण केंद्रों के सैन्य पाइप और ब्रास बैंड और विशिष्ट गोरखा रेजिमेंट के सांस्कृतिक दल द्वारा खुखरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां भी होंगी। आयोजन के दौरान सेना भर्ती कार्यालय रायपुर और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा सशस्त्र बलों में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लाभ के लिए सूचना केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं।
अंत में पीआरओ ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य सरकार और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ व्यक्ति संग मध्य कमान और मध्य भारत क्षेत्र के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। भारतीय सेना की ताकत और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न इकाइयों और संरचनाओं से तीन सौ से अधिक भारतीय सेना के जवान इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम ने पूरे राज्य में काफी रुचि पैदा कर दी है और इसमें हजारों दर्शकों के आने की सम्भावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।