प्रादेशिक सेना कुमाऊं ने करियर काउंसलिंग पर मोटिवेशनल लेक्चर का किया आयोजन

प्रादेशिक सेना कुमाऊं ने करियर काउंसलिंग पर मोटिवेशनल लेक्चर का किया आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
प्रादेशिक सेना कुमाऊं ने करियर काउंसलिंग पर मोटिवेशनल लेक्चर का किया आयोजन


प्रयागराज, 23 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय सेना ने विद्यार्थियों के करियर काउंसलिंग में सेना के प्रति जागरूक करने के लिए एक मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन किया। इसके अंतर्गत 111 इन्फेंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) कुमाऊं द्वारा जदुनाथ सैनिक इंस्टीट्यूट, न्यू कैंट प्रयागराज में 10वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए लेक्चर का आयोजन किया गया।

रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने बताया कि लेक्चर लेफ्टिनेंट कर्नल उदयवीर सिंह ने दिया। लेक्चर में आर्मी पब्लिक स्कूल, न्यू कैंट, प्रयागराज के कुल 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि लेक्चर मुख्य रूप से कैरियर योजना पर केंद्रित था और इससे विद्यार्थियों को उनकी रुचि, कौशल, व्यक्तित्व और मूल्यों को संरेखित करते हुए बुद्धिमानी से अपना कैरियर चुनने में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story