भीषण सड़क हादसा, देवर-भाभी की मौके पर मौत

WhatsApp Channel Join Now
भीषण सड़क हादसा, देवर-भाभी की मौके पर मौत


बांदा, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बदौसा–फतेहगंज रोड पर तरसुमा मोड़ के पास शनिवार शाम करीब 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस भीषण दुर्घटना में दवा कराकर घर लौट रहे देवर-भाभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक चुन्नू पुत्र माखन (25 वर्ष) अपनी भाभी रोशनी (28 वर्ष) पत्नी मनफूल, निवासी पचपेड़िया अंश तरसूमा थाना बदौसा, जिला बांदा के साथ इलाज के बाद बदौसा से दवा लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे तरसुमा मोड़ के पास पहुंचे, उनकी बाइक आगे चल रहे ट्रैक्टर में पीछे से लगी कटिया मशीन में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बदौसा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतका रोशनी के पति इस समय बाहर बताए जा रहे हैं। उनके दो छोटे बच्चे—भूमि और गोलू—हैं, जिनके सिर से मां का साया उठ गया। वहीं मृतक चुन्नू की पत्नी रेनू का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हृदय विदारक हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है तथा मामले की जांच की जा रही है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शनिवार शाम बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक महिला और एक पुरुष की मृत्यु हुई है। ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story