कार और ऑटो की टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल
फिरोजाबाद, 01 अगस्त (हि.स.)। शिकोहाबाद थाना के एटा रोड मोहिनिपुर के पास मंगलवार को कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार तीन की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीररूप से घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एटा चौराहा से जसराना सवारी लेकर जा रहा ऑटो मोहिनी पुर पुलिया के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ऑटो में बैठी सवारियां सड़क पर दूर जा गिरी। घटना के बाद कार चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सड़क पर पड़े घायलों को उठाकर लोगों ने किनारे पर किया और ऑटो में फसें चालक और महिला को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को कर दी। पुलिस ने सभी घायलों को जिला सयुंक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जिसकी शिनाख्त नही हो पाई। वहीं गंभीर घायलो को फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर रैफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान थाना कोतवाली जसराना निवासी रिंकी पत्नी रवि और यदुवंश नगर प्रतापपुर चौराहा निवासी ऑटो चालक अजय पुत्र धर्मेन्द्र की मौत हो गई। मुन्नी चौहान पत्नी पूरन सिंह निवासी जसराना, किस्मत पुत्र लल्लू सिंह निवासी पिलख्तर थाना फरिहा, कीमत पुत्र लटुरी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।
इस सम्बंध में शिकोहाबाद इंस्पेक्टर हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कार और ऑटो की आमने-सामने भिंडत में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमे अभी एक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। और तीन गंभीर रूप से घायल हुए है। कार चालक मौके से फरार है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/पदुम नारायण

