शिवभक्तों की ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, चार घायल
बिजनौर, 9 अगस्त ( हि.स.)। हरिद्वार से जल लेने जा रहे शिवभक्तों की ट्रैक्टर ट्राॅली हादसे का शिकार हो गई। यहां मोटा महादेव मंदिर से 300 मीटर दूर हाईवे पर शिवभक्तों की ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चार शिवभक्त घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को समीपुर अस्पताल पहुंचाया।
जिला रामपुर के शहजादनगर के शिवभक्त गंगाजल और कांवड़ लेने ट्रैक्टर ट्रॉली से हरिद्वार जा रहे थे। शुक्रवार को सुबह आठ बजे नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे मार्ग पर गांव राहतपुर के निकट 35 शिवभक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। सूचना पर मंडावली थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों और अन्य शिवभक्तों को ट्रॉली से बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए समीपुर अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों में जिला रामपुर के थाना शहजादनगर क्षेत्र के अताईनगर निवासी प्रीति (35 वर्ष) पत्नी विजय सिंह, प्रियंका (20 वर्ष) पत्नी धर्मपाल, धर्मपाल (26 वर्ष) पुत्र दोदराज, बिलासपुर थाने के कोठाजागीर निवासी काजल (20 वर्ष) पुत्री अनेकपाल शामिल है। पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को बाहर निकलवाया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।