माघ मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति देंगे 10 वाॅटर एटीएम - स्वतंत्रदेव सिंह
लखनऊ, 07 दिसंबर(हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि माघ मेला 2024 से पहले जलशक्ति विभाग अपनी कमर कस ले। प्रयागराज में माघ मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल के लिए 10 वाॅटर एटीएम की व्यवस्था हो। मेला क्षेत्र की पूर्ण स्वच्छता व्यवस्था हो। इसे पहले से ही तैयारी कर सुनिश्चित कीजिए।
प्रयागराज के प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने माघ मेला -2024 और महाकुम्भ 2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कहा कि माघ मेला क्षेत्र में कटान रोकने के लिए जिओ ट्यूब कटर लगाएं। साथ ही आवश्यक रूप से महाकुम्भ 2025 से पहले स्थायी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये।
प्रयागराज और आसपास अनटैप्ड नालों को अनिवार्य रूप से टैप्ड कराये जाने को लेकर जलशक्ति मंत्री ने कहा कि गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल पर पूरे भारत से श्रद्धालु आते हैं। इस कारण महाकुम्भ 2025 के पूर्व शेष बचे हुए अनटैप्ड नालों को अनिवार्य रूप से टैप्ड करा दें।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।