पीयू में गोल्ड मेडल सूची पर आई दस आपत्तियां
जौनपुर, 01 सितम्बर (हि. स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची 27 अगस्त को जारी की गई थी। इसमें स्नातक स्तर पर 15 और स्नातकोत्तर स्तर पर 60 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए हैं। कुल 75 छात्रों में 40 छात्राएं व 35 छात्र है। इन्हें उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए यह सम्मान मिलेगा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय की बेबसाइट पर गोल्ड मेडल पाने वालों की सूची अपलोड करते हुए छात्रों से 30 अगस्त की शाम पांच बजे तक आपत्तियां दर्ज कराने को कहा था। इस सम्बंध में रविवार को हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया इस अवधि में कुल दस आपत्तियां प्राप्त हुई। इसमें स्नातक स्तर पर तीन और स्नातकोत्तर स्तर पर सात है। यह सूची में शामिल नामों की सटीकता व अन्य सम्बंधित मुद्दों पर है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्राप्त आपत्तियाें का निस्तारण और समीक्षा दो सितम्बर को परीक्षा समिति की बैठक में होगी। इसके बाद अनन्तिम सूची जारी की जाएगी। इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय प्रशासन का उद्देश्य है कि उत्कृष्टता का सटीक और निष्पक्ष तरीके से सम्मान हो।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।