जादू-टोने का ऐसा असर,दस हो गए घायल
रायबरेली,05 जुलाई(हि.स.)। जादू-टोने का असर ऐसा हुआ कि दो सगे भाई ही एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे। जादू से परेशान करने का आरोप लगाते हुए भाइयों में जमकर लाठियां चली और अब दस घायलों का अस्पताल में इलाज़ चल रहा है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिले के डीह थाना क्षेत्र के डीह कस्बे के निवासी राधेश्याम की बेटी आये दिन बीमार रहती थी,जिससे राधेश्याम को शक था कि उसकी बेटी पर उसके सगे भाई छोटेलाल ने जादू टोना करा दिया है और इसी जादू के असर से उसकी बीमारी ठीक नहीं हो रही है। नाराज़ राधेश्याम ने इसी शक के आधार पर अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर भाई छोटेलाल के परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया।
लाठी डंडों से लैस राधेश्याम के परिवार ने छोटेलाल के परिवार के आधा दर्जन लोगों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घायलों में महिलाएं भी शामिल थी। वहीं घायल पक्ष के लोगों ने लाठीबाज़ी का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वहीं सीएचसी में इलाज़ कर रहे डॉक्टर ने बताया कि डीह कस्बे से 10 लोग घायल आये थे। जिन्हें ज्यादा चोट लगी है उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
डीह थानाध्यक्ष के अनुसार भाइयों में विवाद के कारण मारपीट हुई,घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।