उप्र: प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दस लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
उप्र: प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दस लोगों की मौत


उप्र: प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दस लोगों की मौत


प्रतापगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जनपद में बुधवार देर शाम अलग-अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से एक दम्पति समेत दस लोगों की जान चली गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पीड़ितों को हरसंभव मदद एवं आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया है।

जनपद में बुधवार शाम को बारिश के दौरान कड़कड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में कंधई थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में धान के फसल की रोपाई कर रहे किसान अर्जुन (45) उसकी पत्नी सुमन (42) और कंधई के अमहरा गांव की राम प्यारी (48) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा अंतू थाना क्षेत्र के पारा हमीरपुर नीम डबहा गांव के पास बकरी चरा रहे विजय कुमार वर्मा (40), तिलहर डेरवा गांव के रहने वाली आराधना (50), नवाबगंज थाना क्षेत्र के सैफू का पुरवा गांव निवासी अधिवक्ता पंकज तिवारी (38), मानिकपुर थाना क्षेत्र के अतौरिया गांव निवासी राम आधार की बेटी का कांति (20) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान चली गई। वहीं, मानिकपुर के मनार गांव शिव पटेल (25), संग्रामगढ़ के अशोगी गांव के गुड्डू सरोज (38), संग्रामगढ़ नया का पुरवा गांव के राम स्वरूप (65) की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बारिश का मौसम होने के चलते धान की रोपाई का सीजन चल रहा है। अधिकतर लोग अपने खेतों में रहते हैं, जिसके चलते आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाते हैं। सभी से अपील की है कि तेज बारिश होने पर खेत में न रहकर सुरक्षित स्थान पर रहे। बारिश खत्म होने के बाद ही रोपाई करें। फिलहाल पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी / दीपक वरुण / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story