बालकों का सर्वांगीण विकास करना हमारी संकल्पना : हेमचन्द्र

बालकों का सर्वांगीण विकास करना हमारी संकल्पना : हेमचन्द्र
WhatsApp Channel Join Now
बालकों का सर्वांगीण विकास करना हमारी संकल्पना : हेमचन्द्र


-पहले की शिक्षा यूरोप केन्द्रित, आज की भारत केन्द्रित : हेमचन्द्र

प्रयागराज, 17 जून (हि.स.)। विद्या भारती से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उप्र की ओर से संचालित विद्यालयों के नवीन आचार्यों का दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सोमवार से शुरू हुआ, जो 27 जून तक चलेगा। क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र ने कहा पहले जो शिक्षा नीति बनती थी वह यूरोप केन्द्रित थी,आज की नई शिक्षा नीति भारत केन्द्रित है। बालकों का सर्वांगीण विकास करना हमारी संकल्पना है।

विद्यालय के सभागार में मुख्य वक्ता एवं विद्या भारती पूर्वी उप्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र ने बालक का विकास हमारी संकल्पना, कल्पना एवं समग्र विकास की अवधारणा विषय पर दो सत्रों में आये नवचयनित आचार्य बंधु भगिनी को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी संस्था के अन्दर काम करना है तो संस्था के नियम क्या हैं, इसको जानने के लिये प्रशिक्षण आवश्यक होता है। इसीलिए विद्या भारती प्रतिवर्ष अपने नवीन आचार्य आचार्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। विद्या भारती की संकल्पना भैया बहनों के सर्वांगीण विकास की है। जिसके अंतर्गत भैया-बहनों के विकास शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं अध्यात्मिक दृष्टि से किया जाता है।

भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उप्र के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी ने बताया कि काशी प्रांत के सभी विद्यालयों से लगभग 150 आचार्य एवं आचार्या बहनों को उनके बेहतर शिक्षण एवं संस्कारवान युवा पीढ़ी के निर्माण हेतु विषय विशेषज्ञों तथा विद्वानों द्वारा प्रशिक्षित किया जाना है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उप्र मंत्री शरद गुप्त भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने अतिथियों को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।

दस दिनों तक चलने वाले नवचयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में संस्कृति, शारीरिक, आध्यात्मिक, योग तथा अन्य शैक्षिक विषयों में बेहतर अधिगम कौशल के विकास के लिए आचार्यों को विभिन्न विद्वानों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती पूर्वी उप्र डॉ राम मनोहर, विजय उपाध्याय, गोपाल तिवारी, सुमंत पाण्डेय, ज्ञानदत्त पाण्डेय तथा समिति के अन्य पदाधिकारियों के निर्देशन में होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story