माघ मेला में एक लाख श्रद्धालुओं को सौंपा गया मंदिर का निमंत्रण
--प्रांत प्रचारक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चलाया महा अभियान
प्रयागराज, 15 जनवरी (हि.स.)। सम्पर्क अभियान के अंतिम चरण में सोमवार को संघ विचार परिवार के कार्यकर्ताओं ने प्रांत प्रचारक रमेश की अगुआई में माघ मेला क्षेत्र में ’विशेष अक्षत वितरण अभियान’ चलाकर लगभग एक लाख स्नानार्थियों को अक्षत एवं चित्र देकर अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण सौंपा।
कड़ाके की ठंड में प्रातः 8.30 बजे विश्व हिंदू परिषद कैम्प माघ मेला में प्रयाग उत्तर, दक्षिण तथा नैनी भाग के 40 नगरों के कार्यकर्ताओं की टोलियां एकत्रित हुई। विहिप काशी प्रांत अध्यक्ष केपी सिंह एवं सह प्रांत कार्यवाह प्रोफेसर राज बिहारी की उपस्थिति में रमेश ने इस विशेष अभियान के विशेष उद्देश्य की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी।
उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई माता, बहनों, किसानां, श्रमिकों, खेतिहर मजदूरों घुमंतू जातियों झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले राम भक्तों सहित शैव, शाक्त, वैष्णव, सिख, जैन बौद्ध आदि विभिन्न सम्प्रदायों के भ्रमणशील संत महात्माओं एवं श्रद्धालु जनों से मिलकर उन्हें प्रभु श्री राम के विग्रह की स्थापना का निमंत्रण देने का यह सबसे उत्तम स्थान तथा शुभ घड़ी है। राम सबके हैं। सबको रामजी से जोड़ना ही अभियान का लक्ष्य है। इसलिए सम्पूर्ण जनमानस को निमंत्रण देकर हम सभी कृत कृत्य होंगे तथा निमंत्रित भाई बहन भी धन्यता की अनुभूति करेंगे।
तत्पश्चात् माघ मेला के सभी 6 सेक्टरों में अलग-अलग समूहों में बंट कर कार्यकर्ता हाथों में अक्षत चित्र तथा निमंत्रण पत्र लेकर प्रान्त प्रचारक की अगुआई में निकल पड़े। कतारबद्ध होकर संगम स्नान करके लौट रहे स्नानार्थियों को त्रिवेणी बांध से लेकर काली सड़क तथा परेड की ओर लौट रहे श्रद्धालुओं को रमेश की टोली ने बड़े ही सम्मान एवं सद्भाव के साथ निमंत्रण पत्र सौंपा। विभाग प्रचारक आदित्य, सह कार्यवाह आशीष, प्रांत प्रचार प्रमुख मुरारजी त्रिपाठी, गंगा समग्र के अंबरीश, आलोक मालवीय, संजीव, सत्यपाल, विभाग प्रचार प्रमुख बसु, आकाश, मनोज, वीर कृष्ण, डॉ एसपी सिंह, विहिप प्रांत संगठन मंत्री नितिन, श्रीकांत केसरवानी, शिवप्रसाद आदि कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग टोलियों का नेतृत्व करते हुए लगभग 1 लाख निमंत्रण पत्र वितरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।