कानपुर में 10 मिमी बारिश से गिरा तापमान, बढ़ी सर्दी

कानपुर में 10 मिमी बारिश से गिरा तापमान, बढ़ी सर्दी
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में 10 मिमी बारिश से गिरा तापमान, बढ़ी सर्दी


कानपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। मौसम का मिजाज बीते तीन दिनों से बदल रहा है और आसमान में बादल छाए हुए हैं। बीते 24 घंटे में 10 मिमी बारिश भी हुई जिससे तापमान गिर गया और सर्दी बढ़ गई। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि एक दो दिन बाद मौसम साफ हो जाएगा और बारिश के आसार नहीं है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस.एन. सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर भारत को भी प्रभावित कर रहा है। इससे तीन चार दिनों से मौसमी गतिविधियां बारिश लेकर आ रही थी और कानपुर में 10 मिमी बारिश हुई। इस बारिश से जहां एक ओर तापमान गिर गया तो वहीं दूसरी ओर सर्दी भी बढ़ गई।

उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 24.6 और न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 96 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 66 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रही जिनकी औसत गति 3.7 किमी प्रति घंटा रही। पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं किन्तु बारिश होने की संभावना नहीं है।

उन्हाेंने बताया कि चक्रवात मिचौंग की लैंडफॉल प्रक्रिया बापटला के पास ओंगोल के उत्तर में शुरू हो गई है और यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में गुजर रहा है। लैंडफॉल के समय हवा की गति लगभग 90 से 100 किमी प्रति घंटा होती है। पश्चिमी विक्षोभ को उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणपूर्व राजस्थान पर है। एक और चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणपूर्व अरब सागर के ऊपर है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story