तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, युवक की मौत


मुरादाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में स्टेट बैंक रोड पर दयानंद कॉलेज के पास शनिवार रात्रि तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी गंज बाजार निवासी राजीव की मौत हो गई। जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गए। जिसमें से एक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। राजीव की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी गंज बाजार निवासी राजीव (23 वर्ष) पुत्र रामबाबू शनिवार रात्रि नागफनी के बारादरी में अपने दोस्त कमल कुमार और गौतम के पास गया था। कमल कुमार और गौतम चचेरे-तहेरे भाई हैं। कमल ने बताया कि हम तीनों कार से सिविल लाइन तक जा रहे थे। राजीव ड्राइविंग सीट पर था। गौतम उसके बगल और वह पीछे की सीट पर बैठा था। दयानंद कालेज के पास कार की स्पीड तेज थी। अचानक स्पीड ब्रेकर आ गया और कार उलछकर बेकाबू हो गई। इससे पहले कि कार पर काबू पाया जाता कॉलेज के पास पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सिविल लाइंस एसएचओ मनीष सक्सेना टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां देखते ही डॉक्टरों ने राजीव को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया।

थाना सिविल लाइंस एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि इत्तेफाकिया घटना होने के कारण परिवार वालों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story