फाइल ढूंढने के दबाव को नहीं झेल पाएं तहसील पेशकार, सल्फास खाकर दी जान

फाइल ढूंढने के दबाव को नहीं झेल पाएं तहसील पेशकार, सल्फास खाकर दी जान
WhatsApp Channel Join Now
फाइल ढूंढने के दबाव को नहीं झेल पाएं तहसील पेशकार, सल्फास खाकर दी जान


- सुबह लगभग आठ बजे पेशकार मड़िहान बाजार गए थे और नौ बजे वापस घर आते ही उल्टी होने लगी

मीरजापुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। जिले के मड़िहान तहसील में फाइल गुम होने पर पेशकार रामसहाय सिंह ने खुदकुशी कर ली। बुधवार की सुबह घर से निकले और सल्फास खा लिया। घर पहुंचते ही हालत बिगड़ती देख परिजन उन्हें मेडिकल कालेज ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

अर्दली से पदोन्नत होकर पेशकार पद पर रामसहाय सिंह लगभग 25 वर्षाें से मड़िहान तहसील में कार्यरत थे। पिछले 18 अप्रैल को राजस्व परिषद अध्यक्ष डा. रजनीश दूबे ने मड़िहान तहसील का निरीक्षण था। न्यायालय से पत्रावलियों के गायब होने के आरोप में उनपर कार्रवाई का दबाव बनाया जा रहा था।

मेडिकल कालेज के प्राचार्य आरबी कमल ने बताया कि मड़िहान तहसील में कार्यरत पेशकार रामसहाय सिंह लगभग 11 बजे यहां लाया गया। हमने चिकित्सकों की पूरी टीम के साथ उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने सिर्फ यह बताया कि सल्फास की तीन गोलियां खाई हैं।

मृतक के पुत्र रितेश सिंह ने बताया कि मड़िहान तहसील से कुछ फाइल गायब हुई थी। जिसमें प्रायः फाइलें मिल गई थीं। सिर्फ एक फाइल नहीं मिल रही थी, जिसको लेकर वह काफी तनाव में रहते थे। वे हम लोगों से ज्यादा कुछ बताते भी नहीं थे। लेकिन फाइल ढूंढने को लेकर उनके ऊपर बहुत दबाव था।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story