देवरिया : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से किशोर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
देवरिया : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से किशोर की मौत


देवरिया ,17 सितम्बर ( हि.स. )। बरहज थाना क्षेत्र के बारा दीक्षित गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। वह घर के बाहर जामुन के पेड़ के पास लघुशंका करने गया था कि इसी बीच बिजली गिर गई। किशोर की मौत हो गई । वहीं घटना की सूचना बाबा को मिलते ही उनकी भी मौत इलाज के दौरान देवरिया मेडिकल कॉलेज में हो गई ।

बरहज थाना क्षेत्र के बारा दीक्षित के रहने वाले प्रहलाद सोनकर (16 ) पुत्र इंद्रजीत सोनकर लघुशंका करने के लिए घर से बाहर निकला। वह जामुन के पेड़ के पास लघुशंका कर रहा था, इसी बीच तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। लोग जब तक कुछ समझ पाते कि उसके चपेट में आने से प्रहलाद अचेत होकर गिर गया। परिजन उसे लेकर बरहज सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दुसरी तरफ पौत्र प्रहलाद के मौत की जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती उसके बाबा शीतल की तबियत और बिगड़ गई। जब तक डॉक्टर पहुंचते उन्होंने भी दम तोड़ दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रहलाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति /पदुम नारायण

Share this story