ट्रैक्टर से कुचलकर किशोर की मौत, चालक फरार
मीरजापुर, 21 जून (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के गौरा परमानपुर गांव में शुक्रवार को एक किशोर की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक के गिरफ्तारी की मांग की। क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों को शांत कराते हुए कार्रवाई शुरू की।
परमानपुर गांव निवासी राकेश कुमार(13) पुत्र राज उर्फ गोलू रामलीला भवन के पास आ रहे भस्सी लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ट्रैक्टर चालक बच्चे को कुचलकर फरार हो गया। नाबालिग की मौत से आक्रोषित परिजन एवं ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक के गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज व जिगना पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया और मृत किशोर के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।