गंगा स्नान करते समय बालक की डूबकर मौत

WhatsApp Channel Join Now
गंगा स्नान करते समय बालक की डूबकर मौत


मीरजापुर, 21 जून (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के बालूघाट (आरती घाट) पर शनिवार की शाम गंगा में नहाते समय किशोर की डूबने से मौत हो गई।

चौकी प्रभारी कस्बा उदय नारायण कुशवाहा ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे नाना जग्गू के यह रहने वाला साहब राम गोला निवासी प्रदीप का पुत्र नीरज (12) गंगा नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया। शोर सुनकर घाट पर मौजूद गोताखोर टक्कल साहनी और धर्मेंद्र साहनी ने तुरंत नीरज को पानी से बाहर निकाला और सीपीआर दी लेकिन उसकी सांसें नहीं चली। इस पर परिजन व गोताखोर उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार ले गए, जहां डॉक्टर विजय मौर्य ने काफी प्रयास किया लेकिन बालक की जान नहीं बचाई जा सकी। इसके बाद परिजन उसे समसपुर स्थित एपेक्स अस्पताल भी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बालक नीरज तीन बहनों में इकलौता भाई था। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story