जहरीले जंतु के काटने से किशोर की मौत
जौनपुर 06, सितंबर (हि.स.)। पवारा थाना क्षेत्र के पृथ्वीगंज गांव में शुक्रवार भोर में किसी जहरीले जंतु के काटने से किशोर अचेत हो गया। परिजनों ने इलाज हेतु अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पवारा थाना क्षेत्र के पृथ्वीगंज गांव निवासी यश सरोज (15) पुत्र कमलेश सरोज अपने कमरे में सोया था। भोर के समय उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। इसकी जानकारी होते ही आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए जिले के एक निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।