मोबाइल का चार्जर लगाते समय करंट लगने से किशोर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मोबाइल का चार्जर लगाते समय करंट लगने से किशोर की मौत


मोबाइल का चार्जर लगाते समय करंट लगने से किशोर की मौत


जौनपुर,09 अगस्त (हि.स.)। जलालपुर क्षेत्र के रासीपुर गांव में शनिवार की देर शाम को करंट की चपेट में आकर एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी।घटना से परिवार में कोहराम मच गया।मृतक 12 वीं का छात्र था।ऊक्त गांव निवासी धर्मेंद्र यादव का पुत्र हर्षित यादव मोबाइल का चार्जर लगा रहा था।उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।कुछ देर बाद परिजनों की नजर उस पर पड़ी।परिजन उसे शहर के एक निजी चिकित्सालय ले गए।वहां पर चिकित्सक ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया।उसे वापस घर लाया गया।उसका अंतिम संस्कार राजेपुर रामेश्वर घाट पर कर दिया गया।हर्षित दो भाइयों में बड़ा था।घटना के बाद माँ अनिता देवी व परिवार के अन्य सदस्यों का रोकर हाल बेहाल है।भारी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गए।घटना के संबंध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि इस घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story