प्राविधिकी शिक्षा के सेमेस्टर परीक्षा में साठ प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, सावित्री बाईफुले राजकीय पालिटेक्निक के शुभम अव्वल

WhatsApp Channel Join Now
प्राविधिकी शिक्षा के सेमेस्टर परीक्षा में साठ प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, सावित्री बाईफुले राजकीय पालिटेक्निक के शुभम अव्वल


लखनऊ, 03 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित सम-सेमेस्टर, वार्षिक और विशेष बैक पेपर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। ये परीक्षाएं 22 जून से 26 जुलाई के बीच प्रदेश के 188 परीक्षा केंद्रों पर शुचितापूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराई गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के निर्देशानुसार इस बार पहली बार डिजिटल मूल्यांकन की व्यवस्था लागू की गई, जिसमें प्रदेश के 150 राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों ने भाग लिया।

प्राविधिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की जानकारी दी। सेमेस्टर परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 60.06 प्रतिशत रहा, जबकि वार्षिक परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 41.24 प्रतिशत रहा। सेमेस्टर परीक्षा में 28.3 प्रतिशत छात्र और 42 प्रतिशत छात्राएं सफल हुईं। सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा, जून 2024 में सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक, आजमगढ़ के छात्र शुभम वर्मा ने 86.13 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। एम्बीशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी के आकाश कुमार मौर्या ने 85.74 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी संस्थान के अजय कुमार ने 84.95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया।

सागर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, फिरोजाबाद की छात्रा इकरा खान ने 82.96 प्रतिशत अंकों के साथ वार्षिक परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, प्रयागराज की अंजली यादव ने प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च, उन्नाव की मरियम फातिमा ने 82.26 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। परिषद द्वारा मेरिट सूची में शीर्ष 10 स्थानों पर आने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और नकद पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग में शामिल 284 छात्रों के परिणाम रोक दिए गए हैं। इसके साथ ही, उत्तर पुस्तिकाओं में मोबाइल नंबर अंकित करने वाले छात्रों को संबंधित विषय में शून्य अंक दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में प्राविधिक शिक्षा निदेशक अन्नावि दिनेशकुमार, निदेशक, शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान, एफ.आर. खान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story