23 देशों के लेखा परीक्षकों की टीम लखनऊ विवि का करेगी दौरा

23 देशों के लेखा परीक्षकों की टीम लखनऊ विवि का करेगी दौरा
WhatsApp Channel Join Now
23 देशों के लेखा परीक्षकों की टीम लखनऊ विवि का करेगी दौरा


लखनऊ, 31 मार्च (हि.स.)। इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंफॉर्मेशन सिस्टम्स एंड ऑडिट (आईसीआईएसए) द्वारा प्रदर्शन ऑडिट पर आयोजित किए जा रहे 159वें अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण निष्पादन लेखा परीक्षा कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 23 देशों के 34 लेखा परीक्षकों की एक टीम एक अप्रैल को लखनऊ विश्वविद्यालय का दौरा करेगी।

सुप्रीमऑडिट इंस्टीट्यूशन भारत का प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है, जो मुख्य रूप से इंफार्मेशन सिस्टम ऑडिट और डेटा एनालिटिक्स से संबंधित क्षेत्रों में दुनिया भर में ऑडिटरों की क्षमता निर्माण में काम करता है। आईसीआईएसए ऑडिट के मानक को बढ़ाने और सार्वजनिक ऑडिट संस्थानों की प्रभावशीलता बढ़ाने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पित है और इसने 149 विभिन्न देशों के 5000 से अधिक ऑडिटरों को प्रशिक्षित किया है।

23 देशों के 34 लेखा परीक्षक विश्वविद्यालय द्वारा अपनाई जा रही शैक्षणिक उत्कृष्टता की यात्रा और विश्वविद्यालय की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति का मार्ग प्रशस्त करने वाली विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए एवं इसके ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थलों के भ्रमण हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान, विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और उन प्रक्रियाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रस्तुति दी जाएगी, जिनके कारण वर्तमान स्थिति बनी है।

प्रस्तुतिकरण में विश्वविद्यालय द्वारा की गई वित्तीय, प्रशासनिक और लेखा परीक्षा प्रक्रियाओं का विवरण भी शामिल होगा। प्रेजेंटेशन के बाद अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारियों की बातचीत होगी। इसके बाद प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व विभाग और पर्यटन अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. पीयूष भार्गव टीम को ऐतिहासिक भवनों का दौरा करवाएंगे और उसके बारे में जानकारी देंगे।

इसके बाद टीम पुरातत्व संग्रहालय, मानव विज्ञान संग्रहालय, टैगोर पुस्तकालय संग्रहालय, इसके चित्रों, मूर्तियों और दुर्लभ पांडुलिपियों के साथ, भूविज्ञान संग्रहालय और प्राणीशास्त्र विभाग में प्रोफेसर एस सी बॉघ संग्रहालय का दौरा करेगी। इस टीम में बांग्लादेश, भूटान, ब्रूनेई दारुसलम, बुरुंडी, चिली, जॉर्जिया, गुयाना, (भारत), लाओस, लातविया, मलावी, मालदीव, मॉरीशस, मोरोक्को, नेपाल, नाइजर, नाइजीरिया, पेरू, रूस, समोआ, तंजानिया, ट्यूनीशिया और जांबिया के प्रतिनिधि सम्मिलित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story