शिक्षकों का सम्मान, फिर कार्यसमिति का होगा चुनाव

शिक्षकों का सम्मान, फिर कार्यसमिति का होगा चुनाव
WhatsApp Channel Join Now
शिक्षकों का सम्मान, फिर कार्यसमिति का होगा चुनाव


-माध्यमिक शिक्षक संघ का मंडलीय सम्मेलन 29-30 दिसम्बर को

मीरजापुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ विंध्याचल मंडल का मंडलीय सम्मेलन आगामी 29 और 30 दिसम्बर को श्रीमाता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज में होगा। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे से पंजीकरण, 11 बजे इकाइयों का प्रतिवेदन, 11:30 बजे जिला मंत्री का प्रतिवेदन, दोपहर 12 बजे सम्मेलन का उद्घाटन, दो बजे अवकाश प्राप्त शिक्षकों व नवागत शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। वहीं 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक नामांकन, एक बजे से नामांकन पत्रों की जांच, दो बजे निर्वाचन और तीन बजे तक नवनिर्वाचित कार्यसमिति की बैठक होगी। सभी सदस्यों का पंजीकरण अनिवार्य है। सदस्यता फार्म पंजीकरण शुल्क 50 रुपये के साथ ससमय जमा कर दें।

कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष अमरनाथ सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक कामताराम पाल व उप शिक्षा निदेशक कोमल यादव तो विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story