उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर लगेगा अंकुश

उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर लगेगा अंकुश
WhatsApp Channel Join Now
उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर लगेगा अंकुश


- शिक्षा के साथ ही बच्चों की उपस्थिति को लेकर महानिदेशक गंभीर

मीरजापुर, 29 जून (हि.स.)। परिषदीय विद्यालयों विद्यालयों से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को उपस्थिति पंजिका पर अनुपस्थित अंकित कर दिया जाएगा। नोटिस के बावजूद उपस्थित नहीं होने अथवा आचरण में सकारात्मक बदलाव नहीं लाने पर शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर अवकाश पर रहने वाले शिक्षक का नाम व पदनाम सहित दर्ज किया जाएगा।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा के साथ ही उनकी और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर भी काफी गंभीर हैं। इसके चलते बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति पर भी विशेष जोर दे दिया जा रहा है। प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों के कार्य और दायित्व को लेकर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बीएसए को दिशा निर्देश जारी किया है।

परिषदीय विद्यालयों में विलंब से आने वाले अथवा उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर अंकुश लगेगा। प्रधानाध्यापक से दुव्यर्वहार करने वाले शिक्षकों पर नकेल कसने की भी तैयारी है। ऐसे शिक्षकों को बाकायदा नोटिस जारी किया जाएगा। प्रधानाध्यापक को भी सभी शिक्षक के साथ समान व्यवहार करने और किसी के साथ भी भेदभाव न करने का निर्देश दिया गया है।

बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के 1806 परिषदीय विद्यालयों में 2,22,000 बच्चे नामांकित हैं। खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story