शिक्षकों के पास एकमात्र संघर्ष का रास्ता: चेतनारायण

शिक्षकों के पास एकमात्र संघर्ष का रास्ता: चेतनारायण
WhatsApp Channel Join Now
शिक्षकों के पास एकमात्र संघर्ष का रास्ता: चेतनारायण


- वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को मुख्य धारा में शामिल कराने का जारी रहेगा संघर्ष

मीरजापुर, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकों के प्रति शासन और सरकार की नीयत को देखते हुए संघर्ष ही रास्ता बचा है। पुरानी पेंशन योजना लागू कराने व वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को मुख्य धारा में शामिल कराने का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने गुरुवार को मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया।

मूल्यांकन केंद्र राजस्थान इंटर काॅलेज पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए चेतनारायण सिंह ने बताया कि शिक्षकों के बकाया भुगतान के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं लेखाधिकारी से बात की। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के बकाए (एरियर) का पैसा शासन द्वारा भेजा जा चुका है। प्रदेश मंत्री राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए संगठन की मजबूती ही एक मात्र रास्ता है। एकता का ही परिणाम था कि अध्यापक धर्मेंद्र कुमार की हत्या में अपेक्षित सफलता मिली। उन्होंने शिक्षकों से संगठित होने का आह्वान किया। इस दौरान मंडलीय अध्यक्ष बीरेंद्र तिवारी, जिला अध्यक्ष विनय सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, सुधीर सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story