समाज व राष्ट्र के निर्माता हैं शिक्षक : अनुप्रिया पटेल

WhatsApp Channel Join Now
समाज व राष्ट्र के निर्माता हैं शिक्षक : अनुप्रिया पटेल


मीरजापुर, 8 सितम्बर (हि.स.)। पहाड़ी ब्लाक के मोहनपुर भवरख स्थित एक लान में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई पहाड़ी के तत्वावधान में शिक्षा उन्नयन एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को रविवार को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने 64 सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, श्रीमदभगवद गीता भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षक समाज व राष्ट्र का निर्माता होता है।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि हमें शिक्षक के जीवन से प्रतिदिन कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त होता है। शिक्षा के अतिरिक्त भी हमें बहुत कुछ शिक्षकों के माध्यम से सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि भले ही आप सेवा निवृत्त हो गए हैं किंतु जहां भी आप रहेंगे सीखते और सिखाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज व राष्ट्र की सेवा करते हैं। उसे शब्दों में व्यक्त करना मेरे लिए बहुत ही कठिन है। शिक्षक समाज के असली रचनाकार होते हैं। देश के भविष्य को उज्ज्वल करने का कार्य भी शिक्षक ही करते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से तमाम शिक्षकों को जिन्होंने अपना पूरा जीवन बच्चों के भविष्य को संवारने में समर्पित किया, मैं उन सभी को पुनः बधाई देती हूं। कार्यक्रम संयोजक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष पहाड़ी संजय कुमार सिंह रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story