यूपीएस की मांग काे लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

WhatsApp Channel Join Now
यूपीएस की मांग काे लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध


मीरजापुर, 06 सितम्बर (हि.स.)। आल टीचर्स एम्प्लायज वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को शिक्षकों और कर्मचारियों ने कार्यालयों पर काली पट्टी बांध यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का विरोध जताया। मझवां में जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करें।

अटेवा की ओर से दो से छह सितंबर तक देश भर में किए जा रहे विरोध के तहत काली पट्टी बांध यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध जताया गया। शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने हाल ही में कर्मचारियो के लिए लागू न्यू पेंशन स्कीम जिसका विरोध कर्मचारियों संगठनों द्वारा किया जा रहा था, इसके स्थान पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की हैं।

लालगंज में मंडल अध्यक्ष अंजना सिंह ने कहा कि आल टीचर्स एम्प्लायज वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शेयर बाजार आधारित यूनिफाइड पेंशन स्कीम का व्यापक विरोध किया जा रहा है। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, नेहा, अनामिका, आशुतोष, विक्रम, राजेश आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story