सहायक अध्यापक ने खुद को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत

WhatsApp Channel Join Now
सहायक अध्यापक ने खुद को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत


उरई, 29 दिसम्बर (हि.स.)। जालौन में के.पी.एच. जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात 55 वर्षीय अनुरुद्ध पाल ने सोमवार को अपनी लाइसेंसी 315 बोर बंदूक से खुद को गोली मार ली। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

वहीं, मृतक के बड़े पुत्र कमलेंद्र पाल ने स्कूल प्रबंधन पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लम्बे समय से विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनके पिता को परेशान किया जा रहा था, जिससे वे मानसिक दबाव में थे। कमलेंद्र पाल ने कहा कि उनके पिता ने कई बार स्कूल प्रबंधन से इस बारे में बात की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मृतक के परिवार ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिवार का कहना है कि जब तक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा।

वहीं कोतवाली प्रभारी हरी शंकर ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story