स्टेट बैंक में पीओ बन शिक्षक पुत्र ने नाम रोशन किया

स्टेट बैंक में पीओ बन शिक्षक पुत्र ने नाम रोशन किया
WhatsApp Channel Join Now
स्टेट बैंक में पीओ बन शिक्षक पुत्र ने नाम रोशन किया


बांदा, 22 मार्च (हि.स.)। देश के प्रतिष्ठित बैंक भारतीय स्टेट बैंक में शिक्षक पुत्र ने पीओ बनकर जिले का नाम रोशन किया है। उनके चयन से जहां परिजनों में खुशी की लहर है, वहीं उनके परिचितों और रिश्तेदारों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।

शहर इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी शिक्षक सतीश शुक्ला और गृहणी वंदना शुक्ला के पुत्र अभिषेक शुक्ला ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के पद पर अपना चयन सुनिश्चित किया है। अभिषेक शुरू से पढ़ाई में तेज रहे हैं। शहर के गुरुरामराय स्कूल से हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद जेईई एडवांस की तैयारी करने के लिए कोटा राजस्थान चले गए। कोटा में इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली से कंप्यूटर साइंस विषय पर बीटेक की डिग्री हासिल की और कैंपस से टीसीएस कंपनी में चयनित हो गए। लेकिन उनका मन टीसीएस कंपनी में नहीं लगा और अपनी तैयारी जारी रखी।

बता दें कि बीते एक वर्ष में अभिषेक पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क, एसएससी सीजीएल के जरिए पोस्टल असिस्टेंट के पद चयनित हो चुके हैं। अभिषेक ने मौजूदा समय में बांदा पोस्ट आफिस में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत रहते हुए यह उपलब्धि हासिल करके सबको चौंका दिया है। मेधावी अभिषेक ने अपनी सफलता के लिए अपने बाबा, दादी, माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद के साथ टाइम मैनेजमेंट के साथ की गई मेहनत को दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story