शिक्षक विधायक ने शिक्षकों को सम्मानित कर बढ़ाया मान

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षक विधायक ने शिक्षकों को सम्मानित कर बढ़ाया मान


महोबा4 सितंबर (हि.स.)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षक विधायक ने शिक्षक दिवस के एक दिन पूर्व विद्यालय के समस्त अध्यापकों का तिलक लगाकर सम्मान किया। प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने शिक्षक विधायक विधान परिषद सदस्य बाबूलाल तिवारी का फूलमालाओं से स्वागत किया और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया।

इस मौके पर इलाहाबाद-झांसी खंड के निर्वाचित शिक्षक एमएलसी डॉ. बाबूलाल तिवारी ने कहा कि यह अवसर आप सब शिक्षकों के सम्मान का है मेरे सम्मान का नहीं । आप लोगों की मेहनत निश्चित ही इस नवयुग के भविष्य का निर्माण करती है और आप लोगों की ही मेहनत और स्नेह से सदन में आज बुंदेलखंड का नाम ऊंचा हो रहा है । शिक्षा की देश का भविष्य निर्माण करते हैं । राष्ट्र निर्माण की नीव शिक्षक ही रखते हैं। क्योंकि देश का भविष्य यहां के छात्र होते हैं और छात्रों को सही मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ने का काम केवल और केवल शिक्षक करते हैं।

इस मौके पर विधायक ने स्वयं विद्यालय के समस्त आचार्य बंधुओं का तिलक कर सम्मान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में हमारी सनातन सभ्यता में गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने कहा कि शिक्षक उस दीपक की तरह होता है जो समाज में शिक्षा रूपी उजाला फैलाने का काम करता है। छात्रों की सफलता में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story