जिला समन्वयक के फटकार से शिक्षिका हुई बेहोश

WhatsApp Channel Join Now
जिला समन्वयक के फटकार से शिक्षिका हुई बेहोश


हमीरपुर, 03 अगस्त (हि.स.)। शनिवार को सरीला विकास खण्ड के जलालपुर ग्राम के कन्या प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे। जिला समन्वयक अधिकारी हरीश कुमार ने विद्यालय की सहायक आध्यपिका पल्लवी पुरवार की शिक्षक डायरी में कमियां पाई। जिसको लेकर जिला समन्वयक ने सहायक अध्यपिका को डॉट फटकर लगायी। जिससे अध्यापिका वहीं बेहोश हो गयी।

शिक्षिका के बेहोश होने पर स्कूल में बच्चे सहम गए। वहीं जिला समन्वयक अधिकारी भी घबरा गए। ये खबर आस पास के ग्रामों के विद्यालयों में फैल गयी और जिससे शिक्षकाें व लाेगाें द्वारा हंगामा किया जाने लगा। ये जानकारी जब खण्ड शिक्षा अधिकारी को लगी तो वह मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कराया। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों ने बताया कि आध्यपिका ब्लड प्रेशर की मरीज है, इस वजह से बेहोश हुई थी। विद्यालय में शिक्षकों के हंगामा करने पर खंड शिक्षाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शिक्षकों को किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story