ट्रेन के आगे कूदकर शिक्षक ने दी जान
--शिक्षक का पारिवारिक विवाद बना मौत का कारण
जौनपुर, 25 जून (हि.स.)। चंदवक थाना अंतर्गत औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड के पुरनपुर गांव के पास रेलवे लाइन पर मंगलवार को अपनी बाइक से पहुंचे युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने में जुट गई।
पुलिस ने मौके पर खड़ी बाइक के आधार पर मृतक के शव की पहचान केराकत क्षेत्र के सूरतपुर गांव निवासी राजकुमार यादव 50 वर्ष के रूप में की। मृतक शिक्षक राजकुमार यादव प्राथमिक विद्यालय सुरैला में हेड मास्टर के पद पर तैनात थे। उन्होंने पारिवारिक कलह से ऊब कर पुरनपुर गांव के पास औड़िहार रेलवे प्रखंड पर पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद गये। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।