संदिग्ध परिस्थितियों मे अध्यापिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
संदिग्ध परिस्थितियों मे अध्यापिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


हमीरपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के चरखारी रोड इलाके में सोमवार की शाम एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने मकान के कमरे में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवती के परिवार में कोहराम मच गया।

राठ कस्बे के चरखारी रोड इलाके में रहने वाली 29 वर्षीय युवती संजू पुत्री खेमचंद विश्वकर्मा ने आज सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने मकान में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब परिजनों ने युवती को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। मृत युवती के परिजनों ने बताया कि मृतका संजू मुस्करा ब्लॉक के पहाड़ी भिटारी गाँव में स्थित परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापिका के रूप में तैनात थी। जो कि अपने पीछे मां प्रेमवती, भाई रिंकू और पिता खेमचंद सहित अन्य सभी परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गई है।

वहीं मृत युवती की मां राठ सीएचसी में रो-रो कर किसी व्यक्ति को पुत्री की मौत के लिये जिम्मेदार ठहराती रही। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मृतक युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story