अंतर महाविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में टीडी कॉलेज बना चैम्पियन

WhatsApp Channel Join Now
अंतर महाविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में टीडी कॉलेज बना चैम्पियन


जौनपुर 21 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अंतर महाविद्यालयी बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता 2025-26 टीडी कॉलेज के बास्केटबॉल मैदान पर रविवार को सम्पन हुआ। फाइनल मुकाबले में टीडी कॉलेज जौनपुर ने मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को 81- 58 के अंतर से पराजित करते हुए विजेता ट्राफी अपने नाम किया।

मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज उपविजेता और पीजी कॉलेज गाजीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। अपने उदबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को खेल में विजेता या उपविजेता महत्वपूर्ण नहीं है। खेल भावना व खेल में सहभागिता महत्वपूर्ण होती हैं, जिसमें सभी को उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता करनी चाहिए।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सदस्य संजय सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। पर्यवेक्षक प्रोफेसर चंद्रभान सिंह, डॉ.अखिलेश गौतम, वैभव सिंह अंतरराष्ट्रीय रेफरी प्रसून सिंह भी उपस्थित रहे।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story