सेना से रिटायर कर्नल की बेटी ने रोशन किया नाम, आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बनी ताविशी
हाथरस, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले के गांव नगला कोढ़ा की एक होनहार बेटी ने आईटीबीपी में मेडिकल अफसर बनकर क्षेत्र, परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। गांव पहुंचने से पहले शनिवार को बरौस टोल प्लाजा पर असिस्टेंट कमांडेंट का जोरदार स्वागत किया गया। इस सफलता पर गांव में भी होनहार को परिवार और ग्रामीणों ने सिर आंखों पर बिठाया।
गांव नगला कोढ़ा निवासी सेना से रिटायर स्वर्गीय कोमल सिंह व सेना से ही कर्नल पद से रिटायर सुखवीर सिंह की बड़ी पौत्री डॉ. ताविशी कोयड़ ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर पिता के पद चिन्हों पर चलने की ठानी। उन्होंने सेना में जाने का संकल्प करते हुए कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की। उनका चयन भारत तिब्बत सीमा बल में असिस्टेंट कमांडेंट (मेडिकल ऑफिसर) के पद हुआ है।
ताविशी की कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है। उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता मिली है। उत्तराखंड के मंसूरी में ट्रेनिंग के दौरान भी ताविशी ने खूब प्रभावित किया। होनहार बिटिया ने पासिंग आउट परेड का देश के लिए नेतृत्व कर हाथरस जिले का नाम रोशन किया।
बता दें कि तविशी के दो सगे चाचा कृष्ण कुमार व भूपेंद्र सिंह कोयड़ वर्तमान में कर्नल के पद पर रहकर देश की सेवा कर रहे हैं। शनिवार को ताविशी पहली बार अपने गांव पहुंची। इससे पहले बरौस टोल प्लाजा पर शुभचिंतकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसी क्रम में बढ़ार चौराहा के अलावा गांव पहुँचने पर सहपऊ ब्लॉक प्रमुख रामकिशन सिंह, बढ़ार प्रधान प्रीती सिंह के नेतृत्व में महिलाओं, ग्रामीणों ने पगड़ी, माला, अंग वस्त्र भेंट कर ताविशी का भव्य स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत ताविशी ने उपस्थित सभी लोगों को जी—जान से देश सेवा करने का वचन दिया। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ. योगेश शर्मा, मान सिंह, गिर्राज सिंह, बिजेंद्र सिंह, मलखान सिंह, हरकेश, डॉ. हेमलता चौधरी, बब्बू चौधरी, हेमंत चौधरी, ओमवीर बाबा सहित अनेक ग्रामीण, शुभचिंतक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।