कार्यशाला में छात्रों को सिखाई गई एण्ड्रॉयड में कोडिंग करने की तकनीक
मेरठ, 06 अप्रैल (हि.स.)। शोभित विश्वविद्यालय मोदीपुरम के कंप्यूटर विभाग में शनिवार को एण्ड्रॉयड एप्लिकेशन विकास पर एक कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों में एण्ड्रॉयड के माध्यम से मोबाइल एप्लिकेशन की क्षमता को विकसित करना था।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता शून्य एकाई टेक्नोलॉजीज़ के एंड्रॉयड डेवलपर सचिन सक्सेना ने छात्रों को एण्ड्रॉयड में कोडिंग करने की तकनीक सिखाई और मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करने का तरीका समझाया। छात्रों ने मोबाइल के लिए विभिन्न प्रकार की एण्ड्रॉयड एप्लिकेशन्स डेवलप की।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जयानंद ने छात्रों को एण्ड्रॉइड टेक्नोलॉजी सीखने के लिए और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इंजीनियरिंग विभाग की निदेशक डॉ. निधि त्यागी ने छात्रों को एप्लिकेशन डेवलप करने पर शुभकामनाएं दी और उनका उत्साह बढ़ाया। सभी छात्रों द्वारा कार्यशाला की अच्छी तारीफ की गई। विभाग के सभी अध्यापक कार्यशाला में उपस्थित थे। इनमें डॉ. ममता बंसल प्रो. विजय महेवारी, प्रो. अविनव पाठक, प्रो. राजेश पांडेय, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. विनीत विश्नोई, प्रो. शिखा चौधरी, हिमानी चौधरी, प्रो. सुरभि सरोहा, प्रो. निम्रा मीरजा आदि शामिल रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।