तत्परता दिखाकर रोकी दुर्घटना, रेलवे ने दिया सम्मान
बरेली, 19 दिसम्बर (हि.स.) । पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने अपने दो कर्मचारियों को पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका हौंसला बढ़ाया। बीते 16 दिसंबर को रामपुर-रुद्रपुर सिटी स्टेशनों के बीच चमरूआ रेलवे स्टेशन पर रात्रि में पैट्रोलिंग के दौरान पैट्रोलमैन सुबोध कुमार के द्वारा देखा गया कि रेलपथ बीट संख्या-2 पर किमी संख्या 6/1-10/1 के बीच स्विच एक्सपेंशन ज्वाइंट (एसइजे) संख्या-2 की बांयी तरफ की स्टाक रेल टूट गयी है। सुबोध ने तत्काल स्थानीय स्टेशन मास्टर एवं अपने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ), रूद्रपुर सिटी को इसकी सूचना दी इसके बाद रेल यातायात का सुचारु रुप से संचालन सुनिश्चित किया।
वहीं 17 दिसम्बर को सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ), फतेहगढ़ के अधीन कार्यरत कीमैन राजेश कुमार मीना रुदायन-दरियावगंज ब्लाक सेक्शन के मध्य रेलपथ पर तैनात थे। उन्होंने देखा कि किमी संख्या 190/3-4 में रेलवे ट्रैक का एक वैल्ड क्रैक हो गया है। जिससे रेलगाड़ी के संचालन में खतरा उत्पन्न कर सकता है। राजेश ने संरक्षा नियमों का अनुपालन करते हुए अपनी पूरी मुस्तैदी से रेल ट्रैक को संरक्षित करते हुए स्थानीय स्टेशन मास्टर एवं जूनियर इंजीनियर (रेलपथ), कायमगंज को मोबाइल फोन से तुरंत अवगत कराकर आने-जाने वाली गाड़ियों को संरक्षापूर्वक आवागमन सुनिश्चित कराया। दोनों कर्मचारियों की सूझ-बूझ एवं त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के कारण रेल संचालन सुचारू रूप से हो पाया। जिसको लेकर मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने दोनों कर्मचारियों को दों हज़ार रुपए नकद व प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौंसला बढ़ाया।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।