बारह हजार वर्ग फीट में तैयार हुआ अत्याधुनिक वर्कशाप

WhatsApp Channel Join Now
बारह हजार वर्ग फीट में तैयार हुआ अत्याधुनिक वर्कशाप


मीरजापुर, 06 अगस्त (हि.स.)। राज्य सरकार ने टाटा समूह की टाटा टेक्नोलाजीज लिमिटेड के साथ मीरजापुर सहित राज्य के 150 आइटीआई को अपग्रेड किया है। टाटा की ओर से प्रति वर्कशाप 354.65 लाख रुपये खर्च कर राजकीय आइटीआई मीरजापुर में लगभग बारह हजार वर्ग फीट में वर्कशाप का निर्माण कराया है। अगस्त से यहां छात्र-छात्राओं की पढ़ाई आरंभ हो जाएगी।

नोडल प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि आइटीआई में युवाओं को आर्टीजन यूजिंग एडवांस टूल, इंडस्ट्रीय रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्यूफैचरिंग टेक्नीशियन, मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड आटोमेशन ट्रेड में एक वर्षीय प्रशिक्षण मिलेगा। वहीं एडवांस सीएनसी मशीनिंग, बेसिक डिजायनर एंड वर्चुअल वेरिफायर (मेकेनिकल) मेकेनिकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रेड में दो वर्षीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उद्योगों की जरूरत के अनुसार तेईस शाटटर्म कोर्स प्रशिक्षण दिया गया है। इसके लिए प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story