जिलाधिकारी ने 80 लाख पौधे रोपित करने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने 80 लाख पौधे रोपित करने की अपील


फिरोजाबाद, 12 जुलाई (हि.स.)। फिरोजाबाद जनपद में 80 लाख पौधे रोपित होंगे, इस आशय का लक्ष्य निर्धारित हो गया है। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जिले के विद्यालयों के प्रमुख लोगों से इसका आग्रह किया।

जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्राचार्य, प्रबंधनकों को आग्रह कर कहा कि प्रत्येक दशा में 13 एवं 14 जुलाई तक वन विभाग की नर्सरी से अपने लक्ष्य के अनुसार पौधों को उठा लीजिए। पौधों को सही समय से यथा स्थान पहुंचा दिया जाये। 20 जुलाई तक सभी स्थानों पर पौधारोपण कराया जाएगा। 80 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। विकास खंडो, तहसीलों, सड़क किनारों, न्याय पंचायतों, ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं में पौधे आरोपित लक्ष्य के अनुसार लगवाना सुनिश्चित करें और सभी जगह पर पौधारोपण हेतु लेबर लगवाकर गड्ढे खुदवाने का कार्य 13 जुलाई से ही प्रारंभ कर दें।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, डीएफओ विकास नायक, एडीएम, परियोजना निदेशक प्रदीप पाण्डेय व समस्त एसडीएम व सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story