बरकी में प्रधानमंत्री की जनसभा में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य

बरकी में प्रधानमंत्री की जनसभा में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य
WhatsApp Channel Join Now
बरकी में प्रधानमंत्री की जनसभा में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य


-वाराणसी की आठों विधानसभाओं से भाजपा कार्यकर्ता जनसभा में शामिल होंगे, पीएम के काशी प्रवास को लेकर बैठक

वाराणसी, 10 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर रविवार को सिगरा गुलाब स्थित भाजपा के कार्यालय में भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों की मैराथन बैठक हुई। बैठक में 18 दिसंबर को सेवापुरी बरकी में होने वाली पीएम की जनसभा को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने एवं जनसभा में वाराणसी जिले की सभी आठों विधानसभाओं से एक लाख लोगों के जुटान का लक्ष्य रखा गया।

बैठक में काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व विजय के पश्चात प्रधानमंत्री का प्रथम काशी आगमन हो रहा है। हम सभी का दायित्व बनता है कि काशी की गरिमा के अनुरूप पीएम के आगमन, यात्रा मार्ग, जनसभा सहित सभी कार्यक्रमों में उनका जोरदार स्वागत हो। बैठक में बताया गया कि पीएम के यात्रा मार्ग में उनके स्वागत व बधाई के लिए पांच हजार से अधिक होर्डिंग्स लगाने की तैयारी है। प्रधानमंत्री के आगमन एवं यात्रा मार्ग में गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर काशीवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 17 दिसम्बर को छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाई जाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे । सायंकाल नमो घाट पर होने वाले तमिल संगमम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री 18 दिसंबर को पूर्वाह्न उमराहां स्थित स्वर्वेद मंदिर जाएंगे। इसके बाद सेवापुरी बरकी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में हजारों करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया व्यवस्था की दृष्टि से विभिन्न विभागों का गठन किया गया है। जो उनके प्रमुख बनाए गये है जिनकी बैठक 11 दिसंबर को 03 बजे गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story