पोलियो ड्रॉप पिलाने का 5.96 लाख बच्चों का लक्ष्य, 10 दिसंबर से शुरू होगा महाअभियान

पोलियो ड्रॉप पिलाने का 5.96 लाख बच्चों का लक्ष्य, 10 दिसंबर से शुरू होगा महाअभियान
WhatsApp Channel Join Now


पोलियो ड्रॉप पिलाने का 5.96 लाख बच्चों का लक्ष्य, 10 दिसंबर से शुरू होगा महाअभियान


कानपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। पल्स पोलियो अभियान में इस बार 5.96 लाख से अधिक बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। अभियान का बूथ दिवस पर 10 दिसम्बर रविवार को आयोजित होगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए बुधवार को रामदेवी स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सभागार में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यू.बी. सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि इस बार पोलियो बूथ पर ही ज्यादा से ज्यादा लोग आएं इस दिशा में कार्य किया जाए। जनपद में अभियान के 10 दिसम्बर को करीब 2149 बूथ बनाए जाएंगे, जहां बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद 11 से 15 दिसम्बर तक टीम घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगी। इसके लिए 1850 टीम बनाई गई हैं, जो लक्षित 5.96 लाख बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेंगी। इसके लिए 10.35 लाख घरों को लक्षित किया गया हैं। टीम की मॉनिटरिंग के लिए 580 सुपरवाइजर बनाये गये हैं। इसके अलावा जिला स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारी भी पल्स पोलियो टीम का औचक निरीक्षण करेंगे। रोजाना शाम को ब्लॉक स्तर के नोडल अधिकारियों द्वारा अभियान का फीडबैक लिया जाएगा और अभियान की समीक्षा होगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ हेमंत ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि अभियान के दौरान नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाने पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं खुराक पिलाने के पश्चात नियमित टीकाकरण की ड्यू लिस्ट में समाहित किया जाए। मुख्य ट्रांजिट स्थलों जैसे बस स्टैंड रेलवे स्टेशन एवं चौक चौराहों से गुजरने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रतिरक्षण सुनिश्चित किया जाए। ट्रांजिट स्थलों पर प्रशिक्षित टीका कर्मियों को ही कार्य पर लगाया जाएगा। इस दौरान समस्त शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों के मेडिकल ऑफिसर्स सहित सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और यूएनडीपी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

माइक्रो प्लान बनाने का दिया गया है निर्देश

अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य ट्रांजिट स्थलों पर कार्य करने वाले टीका कर्मियों के चयन एवं प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने, आबादी की निगरानी करते हुए उनके बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने पर विशेष ध्यान देने संबंधी माइक्रो प्लान तैयार करने को कहा गया है। अभियान के दौरान दूर-दराज के क्षेत्रों के बच्चों को विशेष रूप से पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसकी निगरानी के लिए विशेष टीम का गठन होगा।

पिछले पोलियो चक्र की उपलब्धि

ओपीवी यानि ओरल पोलियो वैक्सीन संस्थागत प्रसव के दौरान इसे जन्म के समय मुंह से दिया जाता है, फिर प्राथमिक तीन खुराकों को छह, दस और चौदह सप्ताह और एक बूस्टर खुराक सोलह से चौबीस महीने की आयु में दी जाती है। पांच साल की उम्र में दूसरा बूस्टर डोज दी जाती है। इसी वर्ष मई माह में चले पोलियो चक्र में शून्य से पांच वर्ष तक के कुल 5.43 लाख बच्चों को पोलियो से प्रतिरक्षित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story