कानपुर जोन में 74.01 प्रतिशत घरों को दिया गया नल कनेक्शन

कानपुर जोन में 74.01 प्रतिशत घरों को दिया गया नल कनेक्शन
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर जोन में 74.01 प्रतिशत घरों को दिया गया नल कनेक्शन


कानपुर,14 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार ग्रामीणों के घरों तक जल पहुंचाने के लिए कार्य जारी है। कानपुर जोन में जल वितरण करने के लिए अब तक कुल 2541348 घरों में नल कनेक्शन देने की योजना बनी है। हालांकि वर्तमान में 74.01 घरों में नल का कनेक्शन दिया जा चुका है। यह जानकारी शुक्रवार को उप्र जल निगम ग्रामीण कानपुर जोन के मुख्य अभियंता इंजीनियर आर.बी.राम ने दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर जोन के प्रयागराज जिले में 334446 घरों में कनेक्शन देने की योजना स्वीकृत हुई है। हालांकि वर्तमान में 84.91 प्रतिशत कनेक्शन का कार्य पूरा हो चुका है। इसी तरह प्रतापगढ़ में 391759 घरों में कनेक्शन देने की स्वीकृति हो चुकी है और 71.91 प्रतिशत घरों में कनेक्शन हो चुका है। कौशाम्बी के 213741 घरों में कनेक्शन दिया जाता है और वर्तमान में 69.98 प्रतिशत नल का कनेक्शन कार्य पूरा हो चुका है। फतेहपुर में 354659 घरों में नल कनेक्शन देना है। वर्तमान में 64.41 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।

इसी तरह कानपुर देहात में 256675 घरों में नल कनेक्शन की स्वीकृति हो चुकी है और यहां 89.37 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। कानपुर नगर में 242809 घरों में नल कनेक्शन की स्वीकृति हो चुकी है और लगभग 80.64 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसी क्रम में कन्नौज के 187087 घरों में नल कनेक्शन की स्वीकृति हो चुकी है और 85.7 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। इटावा के 185845 घरों में नल कनेक्शन की स्वीकृति हो चुकी है और यहां 72.56 फीसदी कार्य पूरा हुआ है। फर्रुखाबाद में 194451 घरों में नल कनेक्शन की स्वीकृति हुआ है और 70.7 फीसदी कार्य हुआ पूरा। औरैया जनपद में 180876 घरों में नल कनेक्शन देने की स्वीकृति हो चुकी है और लगभग 81.32 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे कार्यों की स्वीकृति मिल रही है और उसी तरह घर-घर नल कनेक्शन देने का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story