लखनऊ में कुत्ते को बांधकर दी गई तालिबानी सजा, वीडियो वायरल
लखनऊ, 03 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुत्ते को बांधकर तालिबानी सजा दी जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद अब आरोपितों पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
सोशल मीडिया में सार्वजनिक हो रहा वीडियो गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित लोधपुर उजरियांव गांव का बताया जा रहा है। यहां पर एक व्यक्ति जो बाइक के पीछे रस्सी से कुत्ते को बांध दिया है। वहीं, महिला उस कुत्ते को डंडे से पीट रही है। पीटने के बाद बाइक में बांधकर कुत्ते को घसीटा। आरोपित युवक और महिला दोनों पति-पत्नी बताये जा रहे हैं। गोमतीनगर थाना की पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।