तालाब में नहाते समय डूबने से दो बच्चों की मौत

WhatsApp Channel Join Now

सिद्धार्थनगर, 06 जुलाई (हि. स)। जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के माली मैनहा गांव के उत्तर तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मेला देखने के बहाने ये बच्चे अपने घर से गये हुए थे। पंचायतनामा करके शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।

नगर पंचायत डुमरियागंज के माली मैनहा गांव के वार्ड नं एक गौतमबुद्धनगर के सात वर्षीय प्रिंस पुत्र शंकर प्रसाद व वार्ड नं 17 मोदीनगर के दस वर्षीय सूफियान पुत्र असगर अली घर से मोहर्रम का मेला देखने के लिए निकले थे। दोनों बच्चे गांव के उत्तर बब्बन के तालाब के पास पहुंचकर अचानक अपना कपड़ा व चप्पल उतारकर तालाब में नहाने लगे। इसमें पानी गहरा था। जिससे वे गहरे पानी में डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख दूर सीवान में दूर बकरी चरा रही एक युवती ने जोर से चिल्लाकर शोर मचाया। युवती की आवाज सुनकर गांव के लोग जब तक आते तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने शव को तालाब से ढूढ़ कर बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलराम त्रिपाठी

Share this story