मनोयोग से ग्रहण करें प्रशिक्षण, मतदान में न होने पाए कोई गलती: सीडीओ

मनोयोग से ग्रहण करें प्रशिक्षण, मतदान में न होने पाए कोई गलती: सीडीओ
WhatsApp Channel Join Now
मनोयोग से ग्रहण करें प्रशिक्षण, मतदान में न होने पाए कोई गलती: सीडीओ


मीरजापुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। नगर के महुवरिया के राजकीय इंटर काॅलेज में लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में शनिवार को निर्वाचन कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण ग्रहण करें, जिससे मतदान प्रक्रिया के दौरान कोई भी गलती न होने पाए। प्रशिक्षण में कुछ बातें हमें काफी छोटी मालूम होती हैं, लेकिन मतदान के दौरान वहीं काफी बड़ी साबित होती हैं। कोई शंका या समस्या होने पर तत्काल मास्टर ट्रेनर से उसका समाधान पूछ सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ ही एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

डीडीओ श्रवण राय ने कार्मिकों को ईवीएम एवं वीवी पैट के रखरखाव व संचालन की बारीकियों की जानकारी दी। प्रशिक्षण के बाद पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों से प्रशिक्षण संबंधी प्रश्नों की परीक्षा भी ली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story